Ram Mandir Temple: प्रदेश के मंदिरों में बज सकेगी रामधुन
Ram Mandir Bhumi Poojan: अध्यात्म विभाग ने सशर्त अनुमति देने के लिए जारी किया आदेश, अलग से कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा

भोपाल। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर प्रदश के मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित तथा रामधुन व सुंदरकांड बजाया जा सकेगा। मध्य प्रदेश शासन ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में राज्य के सभी शासकीय मंदिरों में 4 और 5 अगस्त को दीप प्रज्ज्वलन और रामधुन/ सुंदरकांड के रिकॉर्ड बजाने की अनुमति प्रदान की गई है।
अध्यात्म विभाग मंत्रालय में उपसचिव किरण मिश्रा ने राज्य के सभी संभागायुक्त तथा जिला अधिकारियों के नाम जारी निर्देश में कहा है कि विभिन्न शासकीय देवस्थान व मंदिरों द्वारा 4 और 5 अगस्त को दीप प्रज्ज्वलन एवं रामधुन/सुंदरकांड बजवाने की अनुमति मांगी जा रही थी। शासकीय मंदिरों को पृथक पृथक आदेश देने के बनिस्बत राज्य के सभी शासकीय मंदिरों में रामधुन तथा सुंदरकांड के रिकॉर्ड बजवाने की अनुमति दी जाती है।
अध्यात्म विभाग की ओर से दी गई अनुमति में यह साफ़ तौर पर लिखा हुआ है कि आयोजित किए जाने वाले कार्यकर्मों में पृथक रूप से कोई अनुदान या आवंटन उपलब्ध नहीं किया जाएगा।इसके साथ ही अध्यात्म विभाग ने कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पूरी सावधानी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।