मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IPS अफसरों के तबादले, बैतूल एसपी पर भी गिरी गाज

बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया गया है।

Updated: Feb 15, 2024, 09:27 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की पुलिस विभाग में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। एक दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया गया है। वहीं नीमच, उज्जैन और दतिया एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।

प्रदीप शर्मा को दतिया से हटाकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी के साथ खरगोन रेंज के IG चंद्रशेखर सोलंकी का तबादला कर उन्हें इंदौर रेंज विशेष सशस्त्र बल का IG बनाया गया है। उज्जैन रेंज IG अनिल सिंह कुशवाहा को जबलपुर रेंज का IG बनाया गया है। 2006 बैच के आईपीएस अरविंद कुमार सक्सेना को पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है। 

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली बनाया है। पुलिस महानिरीक्षक आरएस परिहार को पुलिस मुख्यालय में पीटीआरआई का जिम्मा दिया गया है। आईपीएस विनीत खन्ना को पुलिस मुख्यालय में चयन एवं भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमानी खन्ना को महिला सुरक्षा, मिथिलेश शुक्ला को ग्वालियर रेंज में विशेष सशस्त्र बल की जिम्मेदारी दी गई है। अनुराग शर्मा को सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।