मरकंद देउस्कर बने भोपाल पुलिस कमिश्नर, हरि नारायण चारी को मिली इंदौर की कमान

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद नियुक्तियों का दौर शुरू, दोनों महानगरों में हुई कमिश्नर की नियुक्ति

Updated: Dec 10, 2021, 01:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो महानगरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अब नियुक्तियों का दौरा शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने मरकंद देउस्कर को भोपाल का कमान सौंपा है वहीं इंदौर के कमिश्नर हरि नारायण चारी को बनाया है। गृह मंत्रालय ने दोनों के नाम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है। इसके पहले मकरंद देउस्कर सीएम सचिवालय में बतौर ओएसडी हैं और हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर IG के रूप में कार्यरत थे।

इसके अलावा डीआईजी भोपाल इरशाद वली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) कानून व्यवस्था भोपाल के रूप में नियुक्ति मिली है। साथ ही मनीष कपूरिया को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था इंदौर की जिम्मेदारी दी गई है। विजय खत्री साईं कृष्ण को पुलिस उपायुक्त भोपाल वहीं महेश चंद्र जैन और आशुतोष बागरी को पुलिस उपायुक्त इंदौर की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत भोपाल के 38 और इंदौर के 36 थाने आएंगे।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में गुंडे-बदमाश बेखौफ, हिस्ट्रीशीटर ने मोहल्ले में घुसकर लड़कियों को बेरहमी से पीटा

ये अधिकार मिलेंगे पुलिस कमिश्नर को

धारा 107 (शांति भंग करने का प्रयास)
धारा 116 (झगड़ा करना या झगड़े का प्रयास करना)
धारा 144 (शांति भंग होने या आपातकाल से बचाव के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश)
एनएसए (राज्य सुरक्षा अधिनियम)
जिला बदर
प्रिजनर्स एक्ट
अनैतिक देह व्यापार अधिनियम
शासकीय गोपनीय अधिनियम