Bhopal Accident: मिट्टी खदान धंसने से 4 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर

भोपाल के सूखी सेवनियां में मिट्टी धंसने से हुआ हादसा, कलेक्टर ने मिट्टी खोदने पर लगाई रोक, सीएम शिवराज ने 4-4 लाख रुपए आर्थिक मदद का किया एलान

Updated: Nov 09, 2020, 08:06 PM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

भोपाल। राजधानी के सूखी सेवनिया इलाके के बरखेड़ी गांव में मिट्टी धंसने से चार बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल सोमवार सुबह गांव के 7 बच्चे मिट्टी खोदने गए थे। जहां मिट्टी धंसने से 6 बच्चे उसमें दब गए। खबर है कि सभी बच्चे बरखेड़ी गांव के रहने वाले थे। वे मिट्टी खोदते-खोदते काफी गहरे गड्ढे में पहुंच गए, इसी बीच मिट्टी धंस गई जिसमें 6 बच्चे दब गए। उनका साथी एक बच्चा बाहर खड़ा था।

बच्चे की सूचना पर ग्रामीणों ने उन्हें वहां से निकाला और हमीदिया अस्पताल भेजने की तैयारी की गई। लेकिन 4 बच्चों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। इन बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच थी। मिट्टी खदान में मिट्टी खोदने आए बच्चों में तीन लड़कियां और तीन लड़के शामिल थे। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि मिट्टी खोदने आए बच्चों की टोली का एक बच्चा मिट्टी खोदने नहीं उतरा था, वह बाहर खड़ा रहकर सब देख रहा था, जिससे वह मिट्टी की चपेट में आने से बच गया, अपने साथियों को मिट्टी में धंसते देख उसने ही शोर मचाया और लोगों को इक्ट्ठा किया, बच्चे की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और मिट्टी में धंसे बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 4 बच्चों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

इस हादसे के बाद कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी खोदने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का एलान भी किया है।