MP: स्कूलों में 12 अगस्त तक ऑनलाइन एडमिशन

School Admission: ऑनलाईन नामांकन के लिए मण्डल अलग से तैयार कर रहा है मोबाइल एप

Updated: Jul 30, 2020, 09:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए निर्देश जारी किए हैं। बुधवार (29 जुलाई) को एमपी बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्वता प्राप्त संस्थाओं में ऑनलाइन माध्यमों से एडमिशन होगी। बोर्ड ने संस्थाओं को 12 अगस्त तक प्रवेश करने की डेडलाइन दी है। इसके लिए एमपी बोर्ड मोबाइल एप बना रहा है जिससे ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। इस एप पर सभी छात्रों और शिक्षकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एस के चौरसिया ने बताया है कि ऑनलाइन फार्म भरे जाने के कारण त्रुटियों में कमी हुई है। इसे दृष्टिगत रखते हुये सत्र 2020-21 में भी नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन होगी। प्रति वर्ष की भांति समस्त संस्था प्राचार्य द्वारा सत्र 2020-21 हेतु अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं,11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया अंतिम तिथि 12 अगस्त 2020 के पूर्व पूर्ण करेंगे।

अलग से बनेगा मोबाइल एप

उन्होंने बताया है कि मण्डल द्वारा ऑनलाईन नामांकन के लिए अलग से मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी छात्रों एवं शिक्षकों को अपना पंजीयन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान पंजीयन कराने का संपूर्ण दायित्व संस्था प्राचार्य का होगा। मण्डल द्वारा Mobile app की जानकारी, ऑनलाइन नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की तिथि व प्रक्रिया संबंधी विस्तृत निर्देश पृथक से शीघ्र जारी किये जाएंगे। प्रवेश संबंधी निर्देशों का विस्तृत विवरण मण्डल की वेबसाईड www.mpbse.nic.in पर प्राप्त किया जा सकता है।