MP By Elections: 1.5 लाख से ज्यादा हथियारों समेत करीब 20 करोड़ के सामान जब्त 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1,01,938 लीटर अवैध शराब भी जब्त की, जब्त सामानों में अकेले शराब की कीमत ही 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Updated: Oct 30, 2020, 09:27 PM IST

Photo Courtesy: Naidunia.com
Photo Courtesy: Naidunia.com

भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग जमकर सख्ती दिखा रहा है। प्रदेश भर में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके है। इसके साथ ही उपचुनाव वाले इलाकों से लगभग 20 करोड़ रुपये की नगदी, शराब और गाड़िया जब्त जा चुकी हैं। मतदान तक यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन धिकारी मोहित बुन्दस ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के जिन 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें  मौजूद 1,69,415 लाइसेंसी हथियारों में से 1,52,213 लाइसेंसी हथियारों को जमा करा लिया गया है। इसके अलावा 3,645 हथियार जब्त भी किए गए हैं। 163 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 40 वाहनों को जब्त किया हैं, जिन पर चुनाव प्रभावित करने के अलग अलग आरोप हैं। उप चुनाव के लिए पुलिस ने 293 जांच नाके स्थापित किए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1,01,938 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है। साथ ही पुलिस ने 8,477 गैर जमानती वारंट तामील कराए हैं। प्रदेश में चुनाव आयोग की तरफ की गई कार्रवाई के दौरान अब तक जब्त शराब, गाड़ियों, नगद रुपयों और अन्य सामानों की कुल कीमत 19.45 करोड़ रुपये है। जिसमें अकेले शराब की कीमत ही 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है।