MP By Elections: विवादित बयान पर कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने 48 घंटे में मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ की टिप्पणी को अचार संहिता का उल्लंघन बताया, 48 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं दिया तो कार्रवाई की चेतावनी

Updated: Oct 22, 2020, 10:39 PM IST

Photo Courtesy: Amarujala
Photo Courtesy: Amarujala

भोपाल। डबरा में एक जनसभा के दौरान बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कांग्रेस नेता कमलनाथ के नाम एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि अगर अगले 48 घंटे में पूर्व सीएम स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, कमलनाथ पहले ही इस टिप्पणी को लेकर खेद प्रकट कर चुके हैं। कमलनाथ का कहना है कि किसी के प्रति असम्मान जाहिर करने का उनका कोई इरादा नहीं था। कमलनाथ का यह भी कहना है कि उनकी बात का गलत अर्थ निकालकर उसे जानबूझकर तूल दिया जा रहा है। चुनावी मौसम में बीजेपी इस विवाद को बढ़ाकर राज्य के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। 

बता दें कि बीते दिनों डबरा में कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिस पर बीजेपी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में मौन प्रदर्शन भी किया था।