Sanchi By Poll 2020: प्रभुराम चौधरी और मदनलाल चौधरी अहिरवार में होगी कांटे की टक्कर

MP By Poll 2020: सांची विधानसभा में अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं, उस वर्ग के साधने के लिए कांग्रेस ने यहां से मदनलाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Updated: Sep 23, 2020, 01:20 AM IST

भोपाल। रायसेन जिले के अन्तर्गत आने वाली सांची विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है। पिछले विधासभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से विधायक बने प्रभुराम चौधरी का सामना मदनलाल चौधरी अहिरवार से है। कांग्रेस ने मदनलाल चौधरी अहिरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है।   

सांची सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मदन लाल चौधरी ग्राम हरदोट गैरतगंज निवासी एवं दो बार से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। प्रभुराम चौधरी 2008 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं। जबकि 2013 में बीजेपी के गौरी शंकर शेजवार इस सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।

इस सीट से बीजेपी के क़द्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार लंबे से चुने गए हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के डॉ गाैरीशंकर शेजवार और कांग्रेस के डाॅ प्रभुराम चाैधरी परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में डाॅ शेजवार के पुत्र भाजपा के मुदित शेजवार को डाॅ चाैधरी ने ही हराया था। डॉ. प्रभुराम चौधरी अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आ गए हैं। माना जा रहा है कि सभी अलग अलग पार्टियों में रह कर एक दूसरे के विरोधी रहे डॉ गाैरीशंकर शेजवार और डाॅ प्रभुराम चाैधरी बीजेपी में भी एक दूसरे के विरोधी बने हुए हैं। देखना होगा कि सांची उपचुनाव में दो गुटों में बंटी भाजपा किस कदर एक दिखाई देती है।

सांची विधानसभा सीट पर लगभग 2 लाख 50 हजार मतदाता हैं। जिसमें से 50 हजार मतदाता अनुसूचित जाति के हैं। यह सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखी गई है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।