Congress: बागियों के क्षेत्र में शुद्ध के लिए युद्ध

MP By Poll : बागी विधायकों ने पार्टी बदल कर वोट को किया अशुद्ध, मतदाताओं को जागरूक करने बाँटा जाएगा गंगाजल

Updated: Aug 07, 2020, 12:23 PM IST

courtsey : DNA India
courtsey : DNA India

भोपाल। राज्य में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने बागी विधायकों को घेरने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया है। कांग्रेस उपचुनाव से पहले सभी सीटों पर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए घर घर जा कर गंगाजल वितरित करेगी। कांग्रेस मतदाताओं को बताएगी कि बाग़ियों ने उनके वोट का मान नहीं रखा है वे भी अब इन नेताओं को वोट नहीं दें। 

उपचुनाव वाली सभी 27 विधानसभा सीटों पर घर-घर जाकर मतदाताओं को आधा लीटर गंगाजल वितरित करने के इस अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने की। इस अभियान का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस मोर्चा प्रकोष्ठ समन्वयक अर्चना जायसवाल करेंगी। गंगा जल वितरण अभियान का संयोजक हिमांशु यादव को बनाया गया है। कांग्रेस का कहना है कि मतदाताओं ने कांग्रेस को ही वोट दिया था परंतु बागी विधायकों ने मतदाताओं के वोट अशुद्ध कर दिए हैं।इसलिए मतदाताओं को फिर से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार किया जाएगा। 

ग़ौरतलब है कि मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के पार्टी छोड़ देने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी। इसके अलावा तीन और विधायक कांग्रेस छोड़ कर BJP में शामिल हो चुके हैं। इस तरह मध्य प्रदेश की खाली 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।उपचुनाव के नतीजों के बाद ही यह तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिरकार प्रदेश की बागडोर कौन सा दल संभालेगा। कांग्रेस हर हाल में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें अपने खाते में कर प्रदेश की सत्ता में वापस लौटना चाहती है। जबकि BJP की कोशिश अपना बहुमत पाने की होगी।