MP Cabinet Expansion: ओपीएस भदौरिया हुए राज्यमंत्री

सिंधिया खेमे के नेता ओपीएस भदौरिया पहली बार 2018 में चुने गए थे विधायक

Publish: Jul 03, 2020, 03:32 AM IST

दिसंबर 2018 में ओपीएस भदौरिया कांग्रेस की टिकट पर पहली बार मेहगांव विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए। अब उन्होंने शिवराज सिंह की कैबिनेट में राज्य मंत्री की शपथ ली है। मार्च में कांग्रेस के इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों में भदौरिया का भी नाम शामिल था। 2018 के विधानसभा चुनाव में भदौरिया मे भारी भरकम 19 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। भदौरिया भी सिंधिया गुट में शामिल हैं। कांग्रेस छोड़ने के कारण इनकी भी विधायकी खत्‍म हो गई है।

ओपीएस भदौरिया का दामन पाक साफ नहीं है। उनके ऊपर विधायक रहते हुए विकास कार्यों में करीब एक करोड़ 82 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है। इसके अलावा उनके ऊपर हैंडपंप खनन में एक करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है। उन्होंने कमलनाथ पर उन्हें झूठे केस में फंसाने की आशंका जताई थी और रेत माफिया को लेकर भी वे शुरुआत से ही सरकार से नाराज चल रहे थे।