Chhatarpur: सड़क दुर्घटना में बच्ची सहित 8 की मौत
स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल आपस में टकराई, जीप में सवार सभी की मौत, सड़क पर एक साँप भी मरा मिला

छतरपुर। पन्ना रोड पर भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बमीठा थाना इलाका स्थित चंद्रनगर के पास दोपहर करीब 1 बजे हुआ। जहां पन्ना की तरफ जा रही स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। मरने वालों में 4 बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। गाडियों की टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और एक बच्ची का सर धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पन्ना की तरफ जा रही थी वहीं 3 मोटरसाइकिल पन्ना की ओर से आ रही थीं। सभी की रफ्तार तेज थी। उनमें टक्कर हो गई। वाहनों में टक्कर के बाद दो बाइक 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कार्पियो और बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई, वही सड़क पर एक सांप भी मरा हुआ मिला है। संभवत: सड़क पर सांप देखकर वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठे और गाड़ियां आपस में टकरा गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छतरपुर ज़िले के पन्ना रोड पर हुए हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ प्रकट की है, और सरकार से अपील की है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।
प्रदेश के छतरपुर ज़िले के पन्ना रोड पर एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की दुःखद जानकारी मिली।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 27, 2020
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।