Corona update: इंदौर में 9 हजार पार हुआ पॉज़िटिव

Corona in MP: इंदौर में 6 दिन में संक्रमितों की संख्या एक हजार बढ़ी, भोपाल में मिले 86 पॉज़िटिव केस

Updated: Aug 13, 2020, 01:34 AM IST

photo courtesy : swaraj express
photo courtesy : swaraj express

भोपाल। इंदौर में बीते 24 घंटे में 169 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।जिसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा नौ हजार के पार हो गया। चिंताजनक बात है कि एक हजार मरीज महज 6 दिन में बढ़े हैं। 8 हजार मरीजों से 9 हजार कोरोना संक्रमित होने में केवल छह दिन का वक्त लगा है।

पिछले 6 दिनों में हर दिन औसतन ढाई हजार मरीजों की टेस्टिंग की गई और इसमें 6.67 फीसदी की पॉजिटिव दर से मरीज मिले। शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार नए मरीजों की संख्या 150 के ऊपर रही है।

इंदौर में टेस्टिंग बढ़ाने की वजह से पॉजिटिव मरीज मिलने की दर में इजाफा हुआ है। ज्यादा मरीजों के मिलने की वजह से रिकवरी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2656 है

भोपाल में बुधवार को मिले 86 नए संक्रमित मरीज

भोपाल में कोरोना के 967 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 86 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों में गांधी मेडिकल कॉलेज का एक डॉक्टर,माचना कॉलोनी से एक ही परिवार के चार लोग,ग्राम गौहरगंज बैरागढ़ से एक, Eme सेंटर से 3 लोग और अरेरा कॉलोनी से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8047 हो गई है। वहीं अब तक कुल 6072 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 226 हो गया है। भोपाल में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1717 है।

ग्वालियर-चंबल में मिले 152 नए मरीज

ग्वालियर-चंबल अंचल में 152 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से ग्वालियर में 89 नए संक्रमित मरीज हैं। ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3421 हो गई है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 706 है। अब तक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री का दावा प्रदेश में बढ़ा रिकवरी रेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की रिकवरी रेट 75.1 फीसदी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 9105 हो गई है। 843 नए मरीज आए हैं, वहीं 922 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं।

पिछले दिनों की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या में 98 की कमी आई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 2.54 है, जिसे न्यूनतम किए जाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार की अच्छी व्यवस्था की गई है।