MP में शनिवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत, 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

भोपाल में कोरोना के 1900 से अधिक मामले दर्ज किए गए, इंदौर में 3300 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई

Updated: Jan 23, 2022, 05:21 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि ग्यारह हजार से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,136 है।

राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के कारण 2-2 लोगों की जान चली गई। जबकि जबलपुर में एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई। वहीं टीकमगढ़, खरगौन और ग्वालियर में भी एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई।

इंदौर में 3300 से अधिक मरीज सामने आए। कुल 3372 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं भोपाल में 1910 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। हमीदिया अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई। मृतकों में एक 55 वर्षीय और एक 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। भोपाल में शनिवार को 21 डॉक्टरों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जबकि ग्वालियर में 488 और जबलपुर में 870 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए।

कहां कितने मरीज मिले 

आगर-मालवा में 21, अलीराजपुर में 49, अनूपपुर में 27, अशोकनगर में 41, बालाघाट में 49, बड़वानी में 87, बैतूल में 143, भिंड में 30, बुरहानपुर में 11, छतरपुर में 53, छिंदवाड़ा में 85, दमोह में 90, दतिया में 158,होशंगाबाद में 130,देवास में 136,धारा में 165, डिंडौरी में 19, गुना में 73 और हरदा में 133 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए।

झाबुआ में 152, कटनी में 62, खंडवा में 179, खरगौन में 250, विदिशा में 306, मंडला में 15, मंदसौर में 18, मुरैना में 117,नरसिंहपुर में 42,नीमच में 83, निवाड़ी में 64, पन्ना में 58, रायसेन में 171,राजगढ़ में 19, रतलाम में 137, रीवा में 168, सागर में 131,सतना में 65,सीहोर में 115,सिवनी में 138, शहडोल में 209,शाजापुर में 44, श्योपुर में 46, शिवपुरी में 138, सीधी में 43, सिंगरौली में 58, टीकमगढ़ में 27, उज्जैन में 196 और उमरिया में 62 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।

वहीं बीते दिन देश भर में कोरोना के 3 लाख 37 हजार से अधिक मरीज मिले। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। देश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है।