MP Election: टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए BJP प्रदेश उपाध्यक्ष, माफियाओं पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

भिंड के मेहगांव में आयोजित दशहरा मिलन‎ समारोह में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी रोने लगे और उन्होंने कहा कि पार्टी-संगठन पर व्यक्तिवाद हावी हो गया है।

Updated: Oct 28, 2023, 04:22 PM IST

भिंड। विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के नेताओं में जबरदस्त घमसान मचा हुआ है। कई दर्जन सीटों पर भाजपा के बागियों ने खुला मोर्चा खोल दिया है। वहीं, अधिकांश सीटों पर पार्टी भीतरघात से जूझ रही है। इसी बीच टिकट के असफल दावेदारों का दर्द भी देखने को मिल रहा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहगांव में एक सभा के दौरान रोने लगे।

दरअसल, भिंड जिले के मेहगांव में आयोजित दशहरा मिलन‎ समारोह में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह का दर्द छलक पड़ा। उनकी ‎आंखों से आंसू बह निकले। उनके आंसू पोंछते हुए मंच पर समर्थक भी रोने लगा। चौधरी ने अपने‎ भाषण में कहा कि पार्टी-संगठन पर व्यक्तिवाद हावी हो गया है। मुकेश चौधरी भिंड की मेहगांव सीट से प्रबल दावेदार थे। हालांकि, BJP ने यहां से राकेश शुक्ला को उतारा है।

यह भी पढ़ें: 250 घोटाले करने वाली सरकार जा रही है, कांग्रेस भारी बहुमत से आ रही है, दमोह में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार

शुक्रवार को दशहरा मिलन के मंच से उन्होंने कहा, 'मन में ‎कसक है, पीड़ा है। अभी यात्रा ‎चलेगी। मैं पराजित नहीं हुआ हूं। मेरी ‎पार्टी ने जो निर्णय लिया, शिरोधार्य है। ‎कुछ सोचकर लिया होगा, लेकिन ‎निर्णय पार्टी का होता तो और खुशी‎ होती। निर्णय व्यक्तियों का है। भाजपा‎ सदैव कैडरबेस पार्टी रही है, लेकिन ‎निरंतर सत्ता में बैठे लोग अपने ‎आपको संगठन से बड़ा मान लेते‎ हैं।'

चौधरी ने कहा, 'मैंने अपना तन, मन ‎और धन समूचा पार्टी के लिए लगाया‎ है, लेकिन मन में कसक भी है।‎ मैं विधायक बना, मेरे पास रेत के ‎ठेकेदार आए। गितौर सिद्ध बाबा ‎आश्रम की बात है, जिन सज्जन को ‎मैंने जिला पंचायत में बैठाया, इन ‎सज्जन ने मुझे एक बड़ी रकम महीने ‎की देने की पेशकश की। मैंने कहा-‎ पैसा मेरी प्राथमिकता नहीं है। मैंने ‎किसी एक व्यक्ति को कभी ठेकेदार‎ नहीं बनाया कि सारा रेत यही बेचेंगे। यह जो षड्यंत्र हुआ,‎ इसमें उन ठेकेदारों की भी भूमिका है।‎ उनको पता था कि अगर ‎यह व्यक्ति धोखे से आ गया तो हमारे ‎सारे गोरखधंधे बंद हो जाएंगे।'

यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

वहीं, चौधरी के बयान पर भाजपा प्रत्याशी राकेश ‎शुक्ला ने गोरमी में कार्यालय उद्घाटन के दाैरान पलटवार करते हुए, 'गद्दार कौन है, यह आपको मालूम है। अभी ‎जवाब देने का समय नहीं है। जवाब समय आने पर देंगे। मेहगांव में एक ‎कार्यक्रम की चर्चा चल रही थी।‎ ठेकेदारों के बारे में भी चल रही थी ‎और नेताओं के बारे में भी चल रही ‎थी। एक ‎किस्सा सुनाता हूं। एक बार गिर्राजजी ‎की परिक्रमा करने 80 लोग गए। इनमें ‎से एक भटक गया। वह भटकते हुए‎ थाने पहुंच गया। थानेदार ने पूछा तो ‎वह बोला- बहुत परेशान हूं। हम 80 ‎लाेग आए थे, उसमें से 79 साथी खो‎ गए। 79 तो‎ साथ बैठे हैं, सिर्फ 1 खो गया है। ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎एक जो भाजपा का नाम खराब ‎करने का काम रहा है।'