MP News: शिवपुरी के कलेक्टर ऑफिस में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज
शिवपुरी के कलेक्टर ऑफिस के कई विभागों में आग लग गई। इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्टशर्किट बताई जा रही है।

शिवपुरी। बीती देर रात शिवपुरी के कलेक्टर ऑफिस के कई विभागों में आग लग गई। इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्टशर्किट बताई जा रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
जानाकारी के मुताबिक ये आग शुक्रवार-शनिवार की देर रात लगी थी, जबकि अधिकारियों को इसकी जानकारी आज सुबह मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
वही कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा, शिकायत शाखा, भू-अर्जन शाखा, नाजिर शाखा, स्टेशनरी के कक्षों में आग लगी है। इसके साथ ही इस शाखाओं में रखे संबंधित सभी रिकॉर्ड आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए।