भिंड। बीती रात भिंड देहात के परसोना गांव में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोप पड़ोसियों पर लगा है। मृतक का पोता 10 दिन पहले आरोपित पड़ोसी की नाबालिग बेटी के साथ गायब है। उसके स्वजन रिश्तेदारी में चले गए, घर में बुजुर्ग दादा ही अकेले रह रहे थे।
हत्या के बाद एसपी डॉ. असित यादव ने गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। 60 वर्षीय अतर सिंह यादव के बेटे दिलीप यादव का बेटा शैलेष यादव 30 जून को पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। गुरुवार रात खाना खाकर अतर सिंह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब 12 से एक बजे के बीच पड़ोसी हथियार और कुल्हाड़ी लेकर आए। आरोपितों ने बंदूक के बट और कुल्हाड़ी से अतर सिंह पर हमला कर दिया। उनकी मौत हो गई।
आरोपित शव को चारपाई से नीचे पटककर भाग गए। मृतक अतर सिंह यादव के पोते सतीश यादव की तहरीर पर आरोपित पड़ोसी रामा उर्फ नंदू भदौरिया, सोनू भदौरिया, भीम सिंह, नागेश्वर भदौरिया, मिलन भदौरिया और बबुआ भदौरिया के खिलाफ हत्या और घर में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।