MP News: ग्वालियर में ट्रक ने वाहन को मारी तेज टक्कर, तीन लोगों की मौत, 4 साल की बच्ची घायल

ग्वालियर में ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में वाहन सवार भाई, बहन के साथ डेढ़ साल के भांजे की मौत हो गई। जबकि 4 साल की एक बच्ची घायल हो गई।

Updated: Jul 12, 2024, 05:36 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में वाहन सवार भाई, बहन के साथ डेढ़ साल के भांजे की मौत हो गई। जबकि 4 साल की एक बच्ची घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये घटना बिलौआ थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें एक बाइक पर भाई-बहन और भांजे-भांजी जा रहेथे। तभी रास्तें में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भाई बहन और एक भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार साल की मासूम भांजी भी बुरी तरह घायल हो गई। भांजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।