MP News : 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल में जमकर बरसे बादल, कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका

Publish: Jun 27, 2020, 07:18 AM IST

मध्यप्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों वर्षा हो रही है। शुक्रवार दोपहर भोपाल में भी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों के कुछ जिलों और सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खंडवा एवं अशोकनगर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग ने सागर, उमरिया, दमोह, डिंडोरी, मंडला, अशोक नगर, होशंगाबाद, बैतूल, विदिशा, हरदा, शाजापुर, खंडवा में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के कुछ स्थानों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई है। गौतमपुरा, मुलताई में 7, सिवनी में 4, भोपाल, बिछुआ, पाली, उमरिया, बुढार, माडा, बीना, रीठी, चौरई, केवलारी, गुनौर, मोहखेड़ा, लखनादौन, पटेरा, शाहपुरा, सिंगरौली, गोपहरू, प्रभातपट्टन, बरेली और अमला में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई है