बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह दूसरी बार पॉजिटिव

Corona Updates: सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह 75 दिनों बाद फिर पाए गए कोरोना पॉज़िटिव, पिछले दस दिनों से था तेज बुखार

Publish: Sep 19, 2020, 05:02 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में करोना महामारी बिकराल रूप घारण कर चुकी है। कोरोना के चलते प्रदेश में जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं सैकडों मौते भी सामने आ रहीं है। अब लोगों के दोबारा संक्रमित होने की पुष्टि भी हो रही है। शुक्रवार को सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे 75 दिन बाद पुनः संक्रमित पाए गए हैं।

इसकी जानकारी स्वयं विधायक दिव्यराज सिहं ने दी। सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 10 दिनों से तेज बुखार के बाद पुनः मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा है कि अभी मेरी तबीयत  पहले से ठीक है और अब बुखार भी नहीं है। एहतियात और जरूरी कोविड निर्देशों का पालन करते हुए मैं परिवार से अलग रह रहा हूं। आपकी  प्रार्थनाओं और स्नेह से मैं जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आपके बीच आऊंगा।

Click: MP : BJP MLA दिव्यराज सिंह कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह पहली बार जून में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इलाज के बाद वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए थे। वहीं अब 75 दिन बाद फिर से उन्हें कोरोना के लक्षणलौट आए हैं। 

इससे पहले प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के 32 से ज्यादा मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं हाल ही में कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना के चलते मौत हो गई थी।