Rain in MP: भोपाल व इंदौर में पानी ही पानी, डेम के गेट खुले

MP Weather Updates: 24 घंटों में भोपाल में 8 व इंदौर में 11 इंच से अधिक बारिश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई आपदा प्रबंधन बैठक

Updated: Aug 22, 2020, 11:49 PM IST

भोपाल। बारिश के कहर ने अब प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार शाम से जो बारिश का दौर शुरू हुआ जो अब तक जारी है। भोपाल और इंदौर में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। 24 घंटों में भोपाल में 8 व इंदौर में 11 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। इस कारण इंदौर में यशवंत सागर डेम और भोपाल में बड़े तालाब के डेम भदभदा के गेट खोलने पड़े हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश से निपटने के इंतज़ामों पर समीक्षा बैठक बुलाई है। 

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। 

भोपाल में 179 एमएम बारिश 

भोपाल और इंदौर में झमाझम बारिश का दौर अब तक रुका नहीं है। राजधानी में शुक्रवार रात 8.30 बजे से शनिवार सुबह 5.30 बजे तक 179 एमएम बारिश हुई है।  इंदौर की स्थिति इससे भी ज़्यादा भयावह है। इंदौर में 197 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही बीती रात सागर और गुना में भी बादल बरसे हैं। सागर में 52 तो गुना में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

भोपाल कलेक्टर का दौरा 

भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने शुक्रवार रात बारिश के कोहराम देखते हुए शहर के निचले इलाकों का दौरा किया। लवानिया मध्य रात्रि में निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। राजधानी में बिजली विभाग का अमला भी सड़कों पर है। दरअसल बारिश और तेज़ हवाओं के चलते बार बार लाइट जा रही है। जिलाधिकारी ने भोपाल में सभी एसडीएम, तहसीलदार, और रेवेन्यू अधिकारी को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

राजधानी में भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बड़ा तलाब भी अपने फूल टैंक लेवल पर पहुंच चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन ने भदभदा डैम गेट खोलने का निर्णय लिया है। इस साल पहला मौका है जब बारिश के कारण गेट खोलने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल और इंदौर का हाल कमोबेश एक जैसा ही है। बत्ती वहां भी गुल है, जलजमाव इतना हो गया है कि वहां भी गेट खोलने पड़े हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार यशवंत सागर डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, कमिश्नर प्रतिभा पॉल तथा सांसद शंकर लालवानी नगर निगम के कंट्रोल रूम पहुंच चुके हैं। संभावना है कि यह सभी कुछ ही देर में पूरे शहर का दौरा कर सकते हैं। इसी बीच जिलाधिकारी मनीष सिंह ने सभी अधिकारियों को फिल्ड पर रहने के आदेश दिए हैं।