कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयवर्धन सिंह के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा

बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने बंद कमरे में की सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बोले- हम कांग्रेस में उनका स्वागत करते हैं

Updated: Oct 18, 2021, 01:25 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के एक बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। जयवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। राघोगढ़ विधायक ने यह बात ऐसे समय में कही है जब आज ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात की थी।

जयवर्धन सिंह से पत्रकारों ने जब सज्जन सिंह वर्मा और नरोत्तम मिश्रा के बीच गुप्त बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मिश्रा के कांग्रेस में आने की संभावनाएं जता दी। जयवर्धन ने कहा, 'नरोत्तम मिश्रा न शिवराज भाजपा से हैं और न ही महाराज से हैं। वे नाराज भाजपा से हैं।'

यह भी पढ़ें: BJP को पापी कहने के दो दिन बाद कंप्यूटर बाबा पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे बाबा

जयवर्धन ने आगे कहा कि ऐसी चर्चाएं चल रही है कि नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो हम उनका स्वागत करते हैं। जयवर्धन ने इस दौरान भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'वह गांधी भक्त नहीं, गोडसे भक्त हैं। मां नर्मदा को लेकर उन्होनें जो बयानबाजी की हैं। नर्मदा भक्त उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे।'

दरअसल, आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक गुप्त मंत्रणा हुई। इसके पहले मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि नरोत्तम मिश्रा कोई राजनीतिक खिचड़ी जरूर पका रहे हैं।