मध्य प्रदेश में बढ़ी कैंसर मरीजों की संख्या, 2 वर्ष में हुआ 6 गुना इजाफा

एम्स भोपाल द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में हर दिन 125 कैंसर रोगियों का इलाज किया जाता है।

Updated: Mar 24, 2024, 02:30 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कैंसर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दो सालों में कैंसर मरीजों की संख्या में 6 गुना तक इजाफा हुआ है। एम्स भोपाल में बीते 2 साल में 36 हजार 643 कैंसर रोगी इलाज के लिए पहुंचे हैं। यह आंकड़ा 2021 में आए 6 हजार 626 रोगियों के मुकाबले करीब 6 गुना ज्यादा है।

एम्स भोपाल द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में हर दिन 125 कैंसर रोगियों का इलाज किया जाता है। बीते महीने फरवरी में 4000 से ज्यादा कैंसर के मरीज इलाज के लिए एम्स पहुंचे थे। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। मध्य प्रदेश में एक लाख आबादी का सालाना औसतन 1789 कैंसर की नई मामले सामने आ रहे हैं। इनमें 892 कैंसर पुरुषों में जबकि 897 कैंसर महिलाओं के हैं।

2025 तक कैंसर रोगियों की संख्या 77 हजार से बढ़कर 89 हजार तक पहुंच जाएगी। मध्य प्रदेश में जन्म से 75 साल की उम्र तक के 9 में से एक पुरुष और हर 8 में से एक महिला को कैंसर है। आईसीएमआर के नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज इनफॉरमेशन एंड रिसर्च की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

भोपाल एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह का कहना है कि विभाग एडवांस्ड लिनियर एक्सेलरेटर IMRT, SRT, VMT, IGRT, SRS जैसे तकनीक से लैस है। रेडिएशन ऑकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ मनीष गुप्ता का कहना है कि कीमोथेरेपी के मरीजों के लिए डे केयर बोर्ड भी शुरू किया गया है।