PM CM को बुला लो, गोली मार दो फांसी चढ़ा दो लेकिन टीका नहीं लगवाऊंगा, टीका लगाने आई टीम को बुजुर्ग ने लौटाया

मध्य प्रदेश के इंदौर के मामला, रालामंडल क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने वैक्सीनेशन टीम के लाख समझाने के बाद टीका नहीं लगवाया, बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को भी टीका लगवाने नहीं दिया, बुजुर्ग ने कहा कि अगर उनकी पत्नी को कुछ हो गया, तो रोटी कौन देगा

Publish: Dec 05, 2021, 07:00 AM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

इंदौर। मध्य प्रदेश में अब भी कई जगह पर लोग टीका लगवाने से परहेज़ कर रहे हैं। जगह जगह पर वैक्सीनेशन टीम पर हमले की खबरें आ रही हैं। इंदौर के रालामंडल क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने टीका लगवाने से मना कर दिया। बुजुर्ग ने टीम से यहां तक कह दिया कि उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए, लेकिन इसके बाद भी वे और उनकी पत्नी टीका नहीं लगवाएंगे। 

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति वैक्सीनेशन टीम को टीका लगवाने से साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि चाहे तो प्रधानमंत्री को बुला लो, मुख्यमंत्री को बुला लो, फांसी पर चढ़ा दो, गोली मार दो लेकिन किसी भी कीमत पर टीका नहीं लगवाऊंगा। 

टीका न लगवाने के लिए बुजुर्ग अपनी पत्नी का हवाला देते सुनाई दे रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि अगर उनकी पत्नी को कुछ हो गया तो उन्हें खाना कौन देगा? बुजुर्ग ने कहा कि पहली बार जब उनकी पत्नी ने वैक्सीन लगाई, तो पंद्रह दिनों तक उनकी पत्नी बिस्तर पर पड़ी रही। 

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन टीम पर हमलों की खबरें आए दिन आती रहती हैं। हाल ही में भोपाल से सटे सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील में दो ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन टीम पर पथराव कर दिया। इसके अलावा धार जिले में भी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नशे में धुत युवकों ने डंडों से पिटाई कर दी थी। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को काफी चोट आई थी।