राधा रानी पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की विवादास्पद टिप्पणी, संत प्रेमानंद बोले- तुम नर्क में जाओगे

पं. मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं।

Updated: Jun 14, 2024, 04:58 PM IST

सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। मथुरा पुलिस को शिकायत भी की गई है। संत प्रेमानंद महाराज ने तो ये तक कह दिया कि पं. प्रदीप मिश्रा नर्क में जाएंगे।

और पढ़ें: MP में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का आगाज, 2 हजार रुपए में भोपाल से इंदौर तक हवाई यात्रा

दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि श्रीकृष्ण की रानियों में कहीं भी राधा का नाम नहीं है और राधा के पति में कहीं भी श्री कृष्ण का नाम नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।

उनकी इस टिप्पणी का देशभर में विरोध हो रहा है। संत प्रेमानंद जी महाराज ने उसकी पंडित मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता। हमें गाली दो तो चलेगा। लेकिन तुम हमारे इष्ट, हमारे गुरु, हमारे धर्म के खिलाफ बोलेगे, उनका अपमान करोगे, तो हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम स्वयं को न्योछावर कर देंगे, तुम्हें बोलने लायक नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें पता ही क्या है लाडली जी के बारे में? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती। जैसा वेद कहते हैं, राधा और श्रीकृष्ण अलग नहीं हैं। तुझे तो शर्म आनी चाहिए।