आगर में कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका तो खंडवा में विधायक के सामने नारेबाजी, MP में विकास यात्रा का विरोध जारी
आगर मालवा में ग्रामीणों ने विकास यात्रा को कार्यक्रम स्थल से पहले ही रोक लिया, वहीं खंडवा में विधायक जबरस्त विरोध हुआ

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को आगर मालवा और खंडवा में बीजेपी की विकास यात्रा का जबरदस्त विरोध हुआ। आगर मालवा में एक तरफ जनता ने विकास यात्रा को कार्यक्रम स्थल तक ही पहुंचने नहीं दिया। तो वहीं खंडवा में बीजेपी विधायक के सामने ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।
सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं। आगर मालवा जिले की बडौद तहसील के सुदवास गांव में ग्रामीणों ने काफिले को रोक लिया। ग्रामीणों ने काफिले का घेराव कर विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।
विकास यात्रा की फ़ज़ीहत जारी,
— MP Congress (@INCMP) February 13, 2023
— खंडवा जिले के गरणगाँव में पंधाना के बीजेपी विधायक राम दांगोड़े का हुआ ज़बरदस्त विरोध।
शिवराज जी,
जनता ने खूब सहा अत्याचार,
अब जारी है जनता का पलटवार। pic.twitter.com/w6yDr8q5rg
वहीं खंडवा के गरणगांव में जब पंधाना के बीजेपी विधायक राम दांगोडे विकास यात्रा लेकर पहुंचे तब जनता का धैर्य जवाब दे गया और ग्रामीणों ने विधायक के चारों ओर गोलाबंदी कर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जब संसद ख़ामोश रहती है तो सड़कें बोलती हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) February 13, 2023
विकास नहीं, तो वोट नहीं।
आगर मालवा- जिले की बडौद तहसील के ग्राम सुदवास में ग्रामीणों ने आज सोमवार को विकास यात्रा को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया। pic.twitter.com/SMg7iNtVDF
मध्य प्रदेश में विकास यात्रा का जगह जगह विरोध देखा जा रहा है। लोग बीजेपी के नेता व विधायकों की जमकर खबर ले रहे हैं। इतने बड़े स्तर पर हो रहे विरोध को देखकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी चिंतित हो गया है। बीजेपी आलाकमान ने इस मामले में शिवराज सरकार और बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से जवाब तलब किया है।