सरकारी नीतियों को समझने के लिए BA करेंगी MLA रामबाई, 10वीं के लिए बेटी से ले रही हैं ट्यूशन

रामबाई सिंह मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले की पथरिया सीट से विधायक हैं, वो अपनी बेटी मेघा से ट्यूशन भी लेती हैं

Updated: Dec 19, 2020, 11:56 PM IST

Photo Courtesy: Scroll.in
Photo Courtesy: Scroll.in

भोपाल। रामबाई सिंह मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी की विधायक हैं। लेकिन बीएसपी नेता इस समय दसवीं के बच्चों के साथ बैठकर ओपन स्कूल की परीक्षा दे रही हैं। आठवीं पास रामबाई को पढ़ने की चाहत स्कूल में खींच लायी है। हाल ही में बीते गुरूवार को उन्होंने दमोह के जेपीवी कन्या विद्यालय में बिना किसी संकोच के हिंदी की परीक्षा दी है।

ग्रेजुएशन करना चाहती हैं रामबाई, बेटी से पढ़ती हैं ट्यूशन 

राजनीति में रामबाई की पहचान एक दबंग नेता की है। लेकिन वे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहती हैं। 41 वर्षीय रामबाई सिंह कहती हैं, वे पारिवारिक कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं। अब वे आगे और पढ़ना चाहती हैं और ग्रेजुएट बनना चाहती हैं ताकि वे सरकार की नीतियों को अच्छे से समझ सके एवं उन्हें बेहतर तरीके से जनता की भलाई के लिए लागू करा सकें। ख़ास बात यह है कि रामबाई सिंह की पढ़ाई पर ध्यान उनकी बेटी देती हैं। बीएसपी विधायक अपनी बेटी मेघा से ट्यूशन लेती हैं। 

यह भी पढ़ें : 53 साल की उम्र में शिक्षामंत्री बनकर लौटे स्कूल

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने भी ग्यारहवीं में एडमिशन 

रामबाई सिंह से ही मिलता जुलता किस्सा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का है। उन्होंने हाल ही में ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन लिया है। महतो पच्चीस साल बाद 53 साल की उम्र में शिक्षा मंत्री बनकर स्कूल लौटे हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे की पढ़ाई करने की क्यों सोची, इसकी भी काहनी दिलचस्प है। दरअसल इसी साल जनवरी महीने में उन्होंने विभाग का पदभार ग्रहण किया। इसी बीच कुछ लोगों ने दबी जुबान में ये टिप्पणी कर दी कि दसवीं पास शिक्षामंत्री राज्य में शिक्षा विभाग का काम कैसे कर पाएंगे। लोगों के इन्हीं तानों से तंग आकर महतो ने पढ़ाई करने की ठान ली। और आखिरकार ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला ले लिया। इस वक्त झारखंड की विधानसभा में लगभग 30 फीसदी ऐसे विधायक हैं जो 12 वीं तक ही शिक्षित हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री का यह कदम सबको हैरान कर गया।