रतलाम: थाने में भिड़े दो पक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे समेत कई घायल
रतलाम जिले के बड़ावदा थाने में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
रतलाम| जिले के बड़ावदा थाने में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। यह घटना थाने के अंदर पुलिस के सामने घटी, जहां दोनों पक्ष आपस में लात-घूंसे चलाने लगे। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन झगड़ा और उग्र हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को दोनों पक्षों को थाने से बाहर निकालना पड़ा। बाहर निकलते ही विवादकारियों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस सायरन बजाकर माहौल नियंत्रित करने का प्रयास करती रही।
इस विवाद में नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत के बेटे हर्ष (21) को चोटें आईं, जिसे तुरंत जावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत थाने में मौजूद थीं और झगड़े के दौरान गुस्से में मेज पटकते और जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखी गईं।
यह विवाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत और कस्बे के निवासी रविराज कुमावत के बीच हुआ। राजेंद्र, जो कल्पना कुमावत के पति हैं, का कहना है कि वे मुख्य चौराहे से गुजर रहे थे, तभी रविराज और उसके साथियों ने उन पर हमला किया। दूसरी ओर, रविराज ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था, जिससे नाराज होकर राजेंद्र और उनके साथियों ने हमला किया।
झगड़े की सूचना मिलते ही जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान और सीएसपी दुर्गेश आर्मो मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद पत्रकार मिलन समारोह में नहीं बुलाने को लेकर हुआ।
फिलहाल, पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की गहराई से जांच जारी है, ताकि दोनों पक्षों की सटीक भूमिका स्पष्ट हो सके और आगे की कार्रवाई तय की जा सके।