Coronavirus in MP : Ex MLA ने कहा हनुमान चालीसा के पाठ के दूर होगा कोरोना

Ramesh Saxena : 11 बार करें हनुमान चालीसा का जाप, भाग जाएगा कोरोना

Publish: Jun 13, 2020, 02:25 AM IST

नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा...जी हां 11 बार हनुमान चालीसा के पाठ से कोरोना से बचाव होगा। ये हम नहीं कह रहे ये अजब सुझाव दिया है मध्य प्रदेश में सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना वायरस के संक्रमण में बचा जा सकेगा। उन्होंने दावा किया है कि अगर किसी भी परिवार के सदस्य 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एक साथ बैठते हैं, तो कोरोना उन्हें छू भी नहीं सकता। कांग्रेस नेता की मानें तो इसमें आधे घंटे से ज्यादा का वक्त भी नहीं लगेगा। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है – ‘नासे रोग हर सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा”। जिसका भावार्थ है कि श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी का नाम निरंतर जपने से मानव को सभी रोगों और दर्द से मुक्ति मिलती है। हमें इस पर भरोसा करना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले रमेश सक्सेना ने दो साल पहले साल 2018 में बारिश और ओलावृष्टि के दौरान किसानों को सलाह दी थी कि हर दिन कम से कम 500 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने फसल खराब नहीं होगी।

•    इलाज तो दवा से ही होगा, हनुमान चालीसा के पाठ से आएगी पाजिटिविटी

वहीं डाक्टरों ने कहा है कि भगवान पर आस्था रखने और प्रार्थना करने से सकारात्मकता आती है। लेकिन जब हम सभी कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं तब इस तरह के सुझाव केवल सार्वजनिक रूप से भ्रम पैदा करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि "पवित्र ग्रंथों और भगवान में हमारी आस्था हमारे मनोबल को बढ़ावा देती है और इस तरह किसी भी संकट से निपटने के लिए प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ावा देती है, किन्तु इसका अर्थ ये नहीं लगाया जाना चाहिए की इससे किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ्य किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि रमेश सक्सेना एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और तीन बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत चुके है और पिछले साल ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी। 1993 से 2008 तक चार बार विधायक रहे रमेश सक्सेना ने एक प्रेसवार्ता के दौरान यह सलाह दी थी।