गाँव की सड़कों पर खर्च होंगे 150 करोड़, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान का मध्य प्रदेश को सौगात

शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से मध्य प्रदेश को जो राशि दी है उससे आठ जिलों के ग्रामीण इलाकों में 40 पक्की सड़कें बनाई जाएंगी।

Updated: Jun 22, 2024, 09:50 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र सरकार में मंत्री बन गए हैं। उनके पास केंद्र में दो अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। इनमें कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय शामिल है। केंद्रीय मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने एमपी को बड़ी सौगात दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय से मध्य प्रदेश को 150 करोड़ रुपए की सौगात दी है। उन्होंने जो राशि दी है उससे आठ जिलों के ग्रामीण इलाकों में 40 पक्की सड़कें बनाई जाएंगी। वहीं 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत मिली स्वीकृति से प्रदेश के करीब 8 जिलों में 181 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो। इसे लेकर कृषि भवन में उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान पीएमजनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश में 150.72 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है।