Honey Trap in Indore: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर बैंक मैनेजर से लाखों की ठगी

Indore Crime: घर में काम करने के दौरान बैंक मैनेजर से बढ़ाई नजदीकियां, अतरंग फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठी 8 लाख से ज्यादा रकम

Updated: Oct 19, 2020, 09:31 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat Times
Photo Courtesy: Navbharat Times

इंदौर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाले एक बैंक मैनेजर को हनी ट्रैप में फंसाकर लूटे जाने का एक मामला सामने आया है। मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले SBI बैंक मैनेजर हनी ट्रैप का शिकार हो गया। घर में काम करने वाली नौकरानी ने पहले तो बैंक मैनेजर से नजदीकियां बढ़ाई, फिर उसके साथ अंतरंग फोटो और वीडियो बनाए। इसके बाद उस महिला ने बैंक मैनेजर का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे साढ़े आठ लाख रुपये ऐंठ लिए।  

फरियादी निखिल माथुर ने इस मामले की शिकायत इंदौर के जूनी थाने में दर्ज करवाई है। निखिल का आरोप है कि महिला ने स्वयं को अविवाहित बताकर उसे झूठे प्यार में फंसाया, जबकि महिला शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। महिला अपने पति के साथ मिलकर बैंक मैनेजर को ब्लैकमेल करती थी। पैसे नहीं देने पर आत्महत्या करने और उसे बरबाद करने की धमकी देती थी।

बैंक मैनेजर ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि महिला दो बच्चों की मां है, उन्होंने उससे दूरी बना ली और अपना ट्रांसफर करवा लिया। तब भी महिला ने निखिल को ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। महिला ने कहा कि उसने निखिल के कारण अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया है। अगर उससे शादी नहीं की तो रेप केस में फंसा देगी। जिसके बाद निखिल ने पहली बार में 5 लाख रुपए दिए। इसके बाद महिला की डिमांड बढ़ती गई। उसने तीन बार में साढ़े 8 लाख रुपए ऐंठ लिए।  

 निखिल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ धमकाने और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। इंदौर की जूनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय निखिल फिलहाल दिल्ली में पोस्टेड हैं। निखिल और ब्लैकमेल करने वाली महिला की पहचान ग्वालियर में हुई थी। महिला फिलहाल इंदौर की बैराठी कॉलोनी में रहती है। उसने फरियादी निखिल से पैसे इंदौर में ही लिए थे। इसलिए निखिल ने इंदौर में शिकायत की, पुलिस ने रविवार को नौकरानी और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निखिल का कहना है कि जब 2014 में उनकी पोस्टिंग ग्वालियर के चेतकपुरी में थी, तब उन्होंने पड़ोस के घर में काम करने वाली महिला को अपने घर काम पर रखा था। उसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। साल 2017 में निखिल ने किसी और लड़की से शादी कर ली। लेकिन नौकरानी का काम करने वाली महिला उसे तब भी ब्लैकमेल करती रही। निखिल ने अपना ट्रांसफर भी कई जगह करवाया लेकिन महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, तंग आकर उसने इंदौर में केस दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।