शिवपुरी में टूटा 100 साल पुराना पुल, तीन लोग बहे, एक व्यक्ति अब भी लापता

हादसे के दौरान पुल पर ही खड़े थे तीनों लोग, पुल के टूटते समय वाहन के नहीं गुजरने से टली बड़ी अनहोनी

Publish: Aug 18, 2021, 03:59 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी में सिंध नदी के उपर बना 100 साल पुराना पचावली का पुल भरभराकर टूट गया। पुल के टूटकर गिरने से तीन लोग नदी में बह गए। दो लोग तैरते तैरते वापस आ गए, लेकिन एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है। 

यह हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ। हादसे के दौरान तीनों युवक पुल पर ही मौजूद थे। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि तीनों पुल के साथ साथ नीचे नदी में बह गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन पुल से होकर नहीं गुजर रहा था, अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। अमूमन इस पुल से हजारों की संख्या में वाहनों का गुजरना होता है। 

पुल के ढहने से गांवों का संपर्क टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवपुरी के सैकड़ों का गांवों का संपर्क अब आपस में टूट चुका है। इलाके लोगों के लिए करीब 15 से 20 किलोमीटर तक का सफर बढ़ गया है। हादसे का शिकार पुल के पास एहतियातन पुलिस की तैनाती देर रात ही कर दी गई है। ताकि कोई भी व्यक्ति पुल के पास न जा सके।