Shivpuri: शिवपुरी जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड के वेंटिलेटर में धमाके के बाद आग, ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत

Corona Updates: पिता को झटके लेते हुए देखकर बेटा चिल्ला रहा था, तत्काल किसी ने नहीं दिया ध्यान, ऑक्सीजन सिलेंडर आया तो नहीं थी उसकी चाबी

Updated: Oct 01, 2020, 10:23 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र शिवपुरी के जिला अस्पताल के आइसीयू वार्ड में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए वार्ड में दोपहर लगभग पौने दो बजे अचानक वेंटिलेटर में आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मरीजों के स्वजन उन्हें बाहर लाने के लिए अंदर गए। मरीजों को शिफ्ट करते समय 65 वर्षीय मोहम्मद असलम की मौत हो गई।

उनकी रिपोर्ट तो कोरोना निगेटिव थी, परंतु गंभीर लक्षणों के कारण उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। बताया जाता है कि मोहम्मद असलम को सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें गुना से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां पर उन्हें जिला अस्पताल के आइसीयू में कोरोना मरीजों के साथ ही रखा गया था।

और पढ़ें: Digvijaya Singh: उचित शुल्क पर ऑक्सीजन की आपूर्ति तय करे मोदी सरकार

दैनिक भास्कर के अनुसार पिता को झटके लेते हुए देखकर ताहिर चिल्ला रहा था कि मेरे पापा को देखाे। लेकिन तत्काल किसी ने ध्यान नहीं दिया। एक कर्मचारी ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर पहुंचा जरूर लेकिन उसकी चाबी नहीं थी। बाद में जैसे ही दूसरा सिलेंडर लाया गया और डॉ रीतेश यादव की नजर पड़ी तो उन्होंने ऑक्सीजन चालू करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और इस्लाम की सांसें पूरी तरह उखड़ चुकी थीं। अपने पिता की मौत के लिए बेटे ताहिर व तारिफ ने अस्पताल स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया। घटना के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। कलेक्टर ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।