शिवपुरी: स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर और टीचर की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित
शिवपुरी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई।
शिवपुरी में बुधवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को तुरंत रोक दिया और टीचर की मदद से बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बच्चों के कुछ बैग और अन्य सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग इतनी भड़क चुकी थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि आग लगने से पहले बस के इंजन से धुआं उठना शुरू हो गया था। घटना के समय बस में कुल 12 बच्चे और स्कूल का कुछ स्टाफ मौजूद था, जो बच्चों को छोड़ने के बाद लौट रहे थे।
बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ा जा रहा था, और लगभग आधे से ज्यादा बच्चों को पहले ही उनके घर छोड़ा जा चुका था। अचानक चलते-चलते बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें उठने लगीं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने बस को तुरंत रोका और सभी बच्चों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ बच्चों के बैग और अन्य सामान बाहर नहीं निकाले जा सके।
घटना के बाद गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने कहा कि बस में आग लगने की घटना के दौरान सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता थी, जो सफलतापूर्वक किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि अभी स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए बच्चों को पाली में छुट्टी दी जा रही थी। आग लगने के समय बस में लगभग 30 बच्चे सफर कर चुके थे, जिनमें से अंतिम 12 बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।