शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया CM हाउस, परिवार के साथ बी-8, 74 बंगले शिफ्ट हुए

18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को CM हाउस को खाली कर दिया। वह लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हुए हैं।

Updated: Dec 27, 2023, 02:08 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के 15 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आखिरकार सीएम हाउस खाली कर दिया। वे परिवार के साथ बी-8, 74 बंगले शिफ्ट हो गए। तमाम संभावनाओं को देखते हुए चुनाव के पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने इस बंगले की सज-सज्जा व मरम्मत कार्य करवा दिए थे।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह परिवार सहित CM हाउस स्थित मंदिर में पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई दी। शिवराज मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तब उनकी गाड़ी उनके बेटे कार्तिकेय चौहान चला रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा हम ख़ुशी से जा रहे हैं।

सीएम हाउस छोड़ते वक्त शिवराज सिंह चौहान भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। मैंने इसी घर में रहते हुए मध्यप्रदेश से जुड़े कई विकास कार्य किए हैं। भाजपा में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी भूमिका मुझे देगी वो मैं करूंगा। हमने जो वादे जनता से किए हैं, वो जरूर पूरा करेंगे। प्रदेश के विकास के लिए हमेशा मामा और भैया मौजूद है, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ।'

शिवराज सिंह चौहान का अब नया ठिकाना भोपाल में ही रिंग रोड स्थित बंगला है। शिवराज अब B8-74 बंगले में शिफ्ट हो गए है। दिग्विजय सिंह के शासनकाल में ये बंगला उनके नाम अलॉट किया गया था। शिवराज इसे लकी बंगला मानते हैं, यही कारण है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी शिवराज ने ये बंगला कभी खाली नहीं किया। अब तो पास वाला एक और बंगला जो पूर्व सांसद नंदू भैया के नाम पर अलॉट था उसे भी इसी बंगले से जोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री रहते ही शिवराज सिंह चौहान ने यह काम कर लिया था।