इंदौर में भर्ती चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत, हफ्तेभर पहले जांच के लिए पुणे भेजे गए थे सैंपल
पुणे लैब से युवक की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद अगर पुष्टि हो होती है तो यह मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस का पहला मामला होगा।

इंदौर। देश के कई प्रांतों में फैल चुके चांदीपुरा वायरस का मध्य प्रदेश में दस्तक हो चुका है। इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज 22 वर्षीय खरगोन निवासी युवक की मौत हो गई है। खरगोन सीएमएचओ डॉक्टर एमआर सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले उसका सैंपल जांच के लिए पुणे लैब भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई हैं। रिपोर्ट आने के बाद अगर पुष्टि हो होती है तो यह मध्य प्रदेश में चांदीपुरा वायरस का पहला मामला होगा।
मामला कसरावद क्षेत्र के पीपलगोन में रहने वाले 22 वर्षीय युवक का है। पिछले शनिवार को उसे इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इस पर इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने खरगोन सीएमओ को सूचना दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर पीपलगोन में सघन सर्वे भी किया। यहां टीम को अन्य कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला था।
चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का मामला सामने आने के बाद खरगोन सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया और इंदौर सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने कहा था कि मरीज चांदीपुरा वायरस सस्पेक्टेड है। एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन जांच रिपोर्ट आने के पहले ही युवक की मौत हो गई।