कांग्रेस में इतना लोकतंत्र है कि हम हंसी-मजाक कर लेते हैं, CM शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार
शिवराज जी, आपको हमारी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपने ऐसे कौन से कर्म किए हैं कि आपकी पार्टी को आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने में शर्म आ रही है: कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अब एक महीने से भी कम समय शेष बचा है। चुनाव पूर्व मंगलवार को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच सार्वजनिक मंच पर हुई हंसी-ठिठोली सुर्खियों में है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है, वहीं बीजेपी खेमे में सन्नाटा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कांग्रेस को निशाने पर लेना चाहा, लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ की ओर से उन्हें करारा जवाब दिया गया।
कमलनाथ ने सीएम चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'शिवराज जी, कांग्रेस में इतना लोकतंत्र है कि हम आपस में हंसी मजाक कर लेते हैं। आपको हमारी फिक्र करने की बहुत जरूरत नहीं है। लेकिन आपकी पार्टी में तो हाल यह है कि कोई आपका नामलेवा भी नहीं है। आपने ऐसे कौन से कर्म किए हैं कि आपकी पार्टी को आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने में शर्म आ रही है।'
शिवराज जी, कांग्रेस में इतना लोकतंत्र है कि हम आपस में हंसी मजाक कर लेते हैं। आपको हमारी फिक्र करने की बहुत जरूरत नहीं है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 18, 2023
लेकिन आपकी पार्टी में तो हाल यह है कि कोई आपका नामलेवा भी नहीं है। आपने ऐसे कौन से कर्म किए हैं कि आपकी पार्टी को आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने में…
पीसीसी चीफ ने सीएम चौहान पर तंज कसते हुए लिखा, 'जरा सावधानी से काम लीजिए दिल्ली वाला इंजन आपके भोपाल के इंजन को पटरी से उतारने के लिए कमर कस चुका है। जैसे आपने स्मार्ट पार्क में बिना पटरी वाला मेट्रो का डिब्बा रखा है, भोपाल के इंजन का भी वही हाल होने वाला है। जो सफर के नहीं, नुमाइश के काम आएगा।'
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच जबरदस्त हंसी-ठिठोली देखने को मिली। कपड़े फाड़ने वाले वायरल बयान के बीच दोनों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में अंतर्विरोध की खबरों पर सार्वजनिक मंच से विराम लगा दिया। इसके बावजूद भाजपा द्वारा दोनों नेताओं के बीच अनबन का दावा किया जा रहा था। इसपर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम चौहान को करारा जवाब दिया।