जमाना बदल गया है, आक्रामक जवाब दो, बीजेपी सोशल मीडिया टीम को सीएम शिवराज की फटकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया टीम को फटकारते हुए कहा कि अपने काम में तेजी लाएं। अब जमाना बदल गया है। अब सोशल मीडिया पर हाजिर जवाब दें।

Updated: May 18, 2023, 05:50 PM IST

भोपाल। भाजपा संगठन के एक आंतरिक सर्वे ने मध्य प्रदेश में पार्टी नेताओं खासकर सीएम शिवराज की नींद उड़ा दी है। पार्टी के आंतरिक सर्वे में कहा गया है कि यदि अभी चुनाव हों जाएं तो BJP 100 सीटों के भीतर सिमट जाएगी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पार्टी मुख्यालय में मैराथन मीटिंग्स का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में सीएम शिवराज ने गुरुवार को बीजेपी सोशल मीडिया विंग की बैठक ली।

बैठक में शामिल होने दिल्ली से बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय भी भोपाल पहुंचे। साथ ही प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान सीएम चौहान ने सोशल मीडिया टीम को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'अपने काम में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है। अब सोशल मीडिया पर हाजिर जवाब दो। आक्रमक हो जाओ। विपक्ष के किसी भी झूठ का सोशल मीडिया पर तुरंत और आक्रमण तरीके से जवाब दो।'

सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया टीम को कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ सरकार और 2003 के पहले की दिग्विजय सिंह सरकार की कमियां गिनाने को कहा। सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर लिखो कि कांग्रेस राज में दलाली होती थी। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरधीधर राव ने कहा कि, 'भाजपा में सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। सोशल मीडिया चुनावी कैंपेन का मुख्य अंग है इसलिए महज खानापूर्ति करने से बचें और जिम्मेदारी से काम करें। आगामी चुनाव में सोशल मीडिया ही कैंपेन का मुख्य माध्यम बनेगा।'

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सोशल मीडिया के प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बता दें कि भाजपा ने सोशल मीडिया विभाग में काम करने वाले सभी सदस्यों को वॉरियर नाम दिया है। पार्टी, बूथ स्तर तक दो-दो सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्हें कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से लेकर बड़े नेताओं पर छींटाकशी करने और प्रोपेगैंडा फैलाने का काम सौंपा गया है।

बीजेपी सोशल मीडिया टीम के साथ शीर्ष नेताओं की बैठक पर कांग्रेस सोशल मीडिया विंग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने निशाना साधा है। तिवारी ने कहा कि, 'शिवराज सिंह चौहान हार की बौखलाहट में सोशल मीडिया टीम पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। झूठी घोषणाएं करने वाले सीएम चौहान ने अब प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए नफरती गैंग के मुखिया अमित मालवीय को बुलाया है। लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जनता इनके झूठ को समझती है और हम सोशल मीडिया के माध्यम से उनके झूठ को उजागर करते रहेंगे।'

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर अभय तिवारी ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा हमसे काफी पीछे है। ट्विटर से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक बीजेपी की पहुंच कांग्रेस के मुकाबले आधी है। हमारा काम भाजपा के झूठ को उजागर करना और कमलनाथ जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।'