पन्ना की खदान में मजदूरों की क़िस्मत चमकी, मिले 35 लाख के हीरे

मार्च के दूसरे सप्ताह में दोनों हीरों की नीलामी कराई जाएगी, सरकार के राजस्व की राशि काटकर बची राशि मजदूरों को दी जाएगी

Updated: Feb 23, 2021, 03:33 AM IST

Photo Courtesy: Zeebiz.com
Photo Courtesy: Zeebiz.com

मध्यप्रदेश के पन्ना ज़िले के रहने वाले मजदूरों की किस्मत रातों रात चमक गई है। पन्ना ज़िले के इटावा खास गांव के मजदूरों को खदान में हीरे मिले हैं। सोमवार को इटावा खास गांव के खदान में काम करने वाले मजदूरों को 7.94 कैरट और 1.93 कैरट के दो कीमती हीरे मिले हैं। हीरे प्राप्त करने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाह और उसके साथी मजदूरों को खदान में काम करते समय हीरे मिले। 

भगवान दास कुशवाह ने बताया कि उन्होंने दोनों हीरों को ज़िला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह तक हीरे की नीलामी हो सकती है। जिसके बाद नीलामी से आई राशि में सरकारी राजस्व को काटकर बची रकम को मजदूरों को दे दिया जाएगा। दोनों हीरों के 35 लाख रुपए की कीमत होने के अंदाज़ा लगाया जा रहा है। 

हीरे की प्राप्ति होने से मजदूरों की किस्मत रातों रात चमक गई है। भगवान दास कुशवाह ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद जो उन्हें राशि मिलेगी उससे परिवार के आर्थिक हालात सुधर जाएंगे। कुशवाह ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों का उपयोग वह बच्चों की पढ़ाई में करेंगे।