UP के मंत्री के साथ ग्वालियर में बदसलूकी, ड्राइवर और पीएसओ को पीटा, पिस्टल भी छीनी

मंत्रीजी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में पीएसओ और ड्राइवर का बाइक सवार से विवाद हो गया। उसने अपने साथियों को बुलाकर दोनों के साथ मारपीट कर दी।

Updated: Nov 16, 2024, 06:04 PM IST

ग्वालियर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल मन्नू से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदसलूकी हुई है। बदमाशों ने यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मन्नू के सुरक्षाकर्मी (PSO) सर्वेश सिंह से मारपीट की और उनका अंगूठा काट दिया। इतना ही नहीं आरोपी पिस्टल लूटकर भी फरार हो गए।

घटना शुक्रवार देर रात ग्वालियर की जौरासी घाटी में हुई। आगरा में दो ट्रकों के टकराने और सड़क पर ही पलटने से शुक्रवार दोपहर से ही जाम लगा था। मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर जा रहे थे। मंत्री की कार जाम में फंसी थी। मंत्री की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से पीएसओ और ड्राइवर का विवाद हो गया। 

मंत्री के पीएसओ सर्वेश सिंह ने कार से उतरकर उसे हटाने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गया। इस पर पीएसओ ने उसे चांटा जड़ दिया। चांटा मारने से बाइक सवार बंटी यादव बौखला गया और उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। पांच मिनट में उसके साथी वहां आ गए और उन्होंने मंत्री के पीएसओ पर हमला बोल दिया। उससे मारपीट करने लगे।

मंत्री का सहायक राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आया। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीएसओ ने हमलावरों को भगाने के लिए अपनी पिस्टल निकाली तो हमलावरों ने पिस्टल भी छीन ली।

मंत्री के पीएसओ से मारपीट के मामले में बिलौआ पुलिस ने पहले प्राथमिक सूचना पर 12 अज्ञात हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था। बाद में जांच में चार लोगों बंटी यादव, कप्तान यादव, भूला सिंह और भूपेन्द्र सिंह के नाम सामने आए। चारों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली गई।