वॉइस एप के जरिए अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, इंदौर में ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़

इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने एक होटल से दो युवकों को पकड़ा है। वे अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे।आरोपियों के पास से मोबाइल और कुछ गैजेट्स व मोबाइल सिम मिली है।

Updated: Jun 18, 2024, 02:21 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यहां लसुड़िया थाना पुलिस ने एक होटल से दो युवकों को पकड़ा है।  वे यहां एक मोबाइल एप के माध्यम से विदेशी खासकर अमेरिकी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर ठग रहे थे। 

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अहमदाबाद के रहने वाले हैं। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने बॉम्बे अस्पताल के पास होटल किंग में दबिश देकर अजय पुत्र अशोक तोमर निवासी दीपाली नगर अहमदाबाद और राहुल पुत्र मोहन भाई माली निवासी सोमनाथ पार्क अहमदाबाद को पकड़ा है।

आरोपियों ने बताया कि वह पिछले एक साल से यूनाइटेड स्टेट के लोगों को गूगल वाइस एप्लिकेशन के माध्यम से सस्ती दरों पर लोन दिलाने की बात पर ठगी करते थे। वह बीट पे अंकाउट में डॉलर ट्रांसफर करवाते थे। इसके बाद उन रुपए का खुद इस्तेमाल करते थे।

वे विदेशी नागरिकों का डेटा टेलीग्राम से लेते थे। आरोपियों के पास से मोबाइल और कुछ गैजेट्स व मोबाइल सिम मिली है। जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है।