Shivraj Chauhan: यह बीजेपी की विचारधारा और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद की जीत है
MP By Election Results 2020: शिवराज ने उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिए मेहनत करने वाले तमाम नेताओं का धन्यवाद किया, पार्टी में विजयोत्सव

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनावों की तस्वीर अब लगभग साफ़ हो चुकी है। बीजेपी अब प्रदेश की सत्ता पर काबिज़ रहेगी। अब तक खुद को टेम्पेररी मुख्यमंत्री बताने वाले शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की जीत का श्रेय पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्ताओं को दिया है। शिवराज ने उपचुनावों के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह जीत पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद की है।
शिवराज ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में अथक परिश्रम कर पार्टी की जीत को सुनिश्चित किया। शिवराज ने बीजेपी के कद्दावर नेताओं गोपाल भार्गव, नरेंद्र सिंह तोमर, सुहास भगत, उमा भारती,यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया। शिवराज ने कहा कि सभी नेताओं और बीजेपी के पूरे संगठन ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस चुनाव में पार्टी को जिताया।
यह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत है, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आशीर्वाद की जीत है। @BJP4MP विकास और जनकल्याण के काम करेगी, यह इस विश्वास की जीत है, लेकिन इसे प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम ने सुनिश्चित किया। pic.twitter.com/mk7rIRR2TU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2020
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट के ज़रिए शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा, ' मध्यप्रदेश बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में फिर एक बार स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है। गर्व है कि प्रदेश की कमान आप जैसे संवेदनशील व्यक्ति के हाथ में है जो दिन रात जनता के हित के बारे में सोचता है। आप सभी को जीत की हार्दिक बधाई।
.@BJP4MP का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में फिर एक बार स्वर्णिम मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने के लिये संकल्पित है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) November 10, 2020
गर्व है कि प्रदेश की कमान आप जैसे संबेदनशील व्यक्ति के हाथ में है जो दिन-रात जनता के हित के बारे में सोचता है।
आपको भी जीत की हार्दिक बधाई,
शुभकामनायें। https://t.co/ceceHfAkC3
बता दें कि ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी अब तक 8 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं 11 सीटों पर बीजेपी ने अब तक अपनी बढ़त बना रखी है। वहीं कांग्रेस एक सीट पर जीती है जबकि सात सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है।