विजयपुर उपचुनाव: पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, BJP प्रत्याशी रावत की लगाई क्लास
रविवार को चुनाव प्रचार के लिए हुल्लपुर गांव पहुंचे थे भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, इसी दौरान पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध।
विजयपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग के युवा मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का गांवों में विरोध भी शुरु हो गया है। रविवार को भी जनसंपर्क के दौरान रावत को विरोध का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनिवास रावत रविवार को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के हुल्लपुर गांव पहुंचे थे। वे ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे, तभी दलित समाज के लोग उनसे पेयजल समस्या को लेकर सवाल-जवाब करने लगे। एक युवक मोबाइल से इसका वीडियो भी बना रहा था। रावत समर्थकों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना।
वीडियो में हुल्लपुर गांव के दलित समुदाय के लोग पीने के पानी से जुड़ी समस्या को लेकर बीजेपी उम्मीदवार से बात करते दिख रहे हैं। इस बीच वे सवाल भी कर रहे हैं। रावत से बातचीत के दौरान महिलाएं कहती हैं कि हमने इन्हें चुनकर इतनी बड़ी जगह पर बैठाया है, तो क्या अपनी परेशानी भी नहीं बता सकते?