MP By Election 2020: विंध्य और ग्वालियर के दो नेता बीजेपी में शामिल
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में उप चुनाव के पहले जारी है दलबदल, विंध्य अंचल के कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी और मुरैना के सत्येंद्र सिंह तोमर ने ली बीजेपी की सदस्यता

भोपाल। मध्य प्रदेश में उप चुनाव के पहले दलबदल जारी है। शुक्रवार को विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी और मुरैना ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की सदस्यता ले ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास में भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी और मुरैना ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। आपने जनता के हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिया है, मैं आप दोनों का भाजपा के विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ।
आज विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी जी और मुरैना ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्येंद्र सिंह तोमर ने @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण की है। आपने जनता के हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिया है, मैं आप दोनों का भाजपा के विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/tNCw1QGn3u
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2020
विंध्य अंचल के नेता श्रीकांत चतुर्वेदी 2018 विधानसभा चुनाव में मैहर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे। उन्हें बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ने पराजित किया था।