ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलटने से 8 की मौत, दो लड़कियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बालू से भरा ट्रक टायर फटने की वजह से स्कॉर्पियो पर पलटा, बारात से लौट रही गाड़ी में सवार ज्यादातर लोग एक ही परिवार के थे

Updated: Dec 02, 2020, 06:46 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घालयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बालू से लदा ट्रक स्कॉर्पियो गाड़ी पर पलटने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसा कौशांबी के कड़ाधाम कोतवाली इलाके में देवीगंज चौराहे पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में दूल्हे की बहन, भांजा, चाची, चचेरी बहन, मामी और ममेरे भाई समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लड़कियों ने स्कॉर्पियो की खिड़की से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। ट्रक का टायर फटने की वजह से वह कार के ऊपर पलट गया।

बताया जा रहा है कि कोखराज के शहजादपुर गांव के रहने वाले पंकज अग्रहरि की बारात कड़ा कोतवाली के देवीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस गई थी। वहां से कार में वापस शहजादपुर जा रही थी। उस वक्त कार में ड्राइवर के अलावा नौ लोग सवार थे। अंधेरा काफी होने की वजह से ड्राइवर रास्ता भूल गया। उसने गाड़ी कड़ा रोड की जगह लेहदरी की तरफ मोड़ दी। आगे चलकर जब उसे गलत रास्ते पर आने का एहसास हुआ तो वो गाड़ी खड़ी करके रास्ता समझने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान बालू से लदे ट्रक का टायर फट गया और वो कार पर पलट गया। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।