Paresh Rawal: पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल बने एनएसडी के अध्यक्ष
National School of Drama: कवि अर्जुन देव चरण का स्थान लेंगे परेश रावल, अपनी नियुक्ति के बाद परेश रावल ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार

भोपाल। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। गुरूवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे इस पद पर 4 साल तक नियुक्त रहेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद अभिनेता ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। वे कवि अर्जुन देव चरण का स्थान लेंगे अर्जुन देव इस पद पर 2018 में नियुक्त किए गए थे।
इस बात की जानकारी केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रख्यात कलाकार परेश रावल को महामहिम राष्ट्रपति ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा।
प्रख्यात कलाकार मा @SirPareshRawal जी को महामहिम @rashtrapatibhvn द्वारा @nsd_india का अध्यक्ष नियुक्त किया है।उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा ।हार्दिक शुभकामनाएँ @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/ONdM2sB3g0
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 10, 2020
अभिनेता परेश रावल 2014 में बीजेपी के टिकट पर अहमदाबाद ईस्ट सीट से सांसद रह चुके है। फिल्मी करियर के दौरान उनके अभिनय को काफ़ी सराहा गया है। परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1985 में आई फिल्म अर्जुन से की थी। इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कुछ मुख्य फिल्मों में रूप की रानी चोरों का राजा, राम लखन, दौड़, हलचल हेराफेरी, गोलमाल, ओह माय गॉड, हंगामा, आक्रोश और संजू शामिल हैं।