Covaxin : Aiims दिल्ली में आज से Human Trials
Coronavirus India : भारत में बनी कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए 1000 से अधिक लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। राजधानी स्थित एम्स में सोमवार से देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन Covaxin का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा। तो वहीं इस समय पटना एम्स, रोहतक के पीजीआईएमएस सहित देश भर के कुल बारह केंद्रों पर मानव परीक्षण की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। दिल्ल स्थित एम्स की एथिक्स कमेटी ने शनिवार को कोवैक्सिन के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी थी।
कुल 100 लोगों पर होगा परीक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक और आईसीएमआर के आपसी सहयोग से तैयार की गई वैक्सीन का दिल्ली एम्स में कुल सौ लोगों पर इस वैक्सीन पर मानव परीक्षण किया जाना है। यह बाकी सभी बारह केंद्रों पर किए जा रहे परीक्षण के मुकाबले अधिक है। बता दें कि कुल 375 लोगों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जाना है। जिसमें से सौ लोगों पर दिल्ली एम्स के द्वारा ही परीक्षण किए जाने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली एम्स में रजिस्ट्रेशन शुरू होने के पहले दस घंटे के भीतर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रेखांकित करने योग्य बात यह है कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर के रहवासियों के लिए मानव परीक्षण के लिए एनरोल कराने की अनुमति दी गई है। किसी व्यक्ति को अगर क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर कराना है, तो वो 07428847499 नंबर पर मानव परीक्षण के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा सकता है। इसके साथ ही [email protected] इस पते पर मेल कर के भी अपना नाम रजिस्टर करवाया जा सकता है। खास बात यह है कि मानव परीक्षण में 18 वर्ष से 55 वर्ष की उम्र वाले व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।