Cyclone : सुपर साइक्लोन पहुंचाएगा भारी नुकसान
cyclone in india : मौसम बदला, आज आ सकता है तूफान

चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) अब प्रचंड चक्रवाती तूफान यानि सुपर साइक्लोन में तब्दील हो गया है। इससे मप्र, छत्तीसगढ़ का तो मौसम ही बदला है मगर कई अन्य राज्यों में यह बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकता है। ओडिशा के 12 जिलों और कोलकाता सहित बंगाल में 5 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम महापात्र ने मीडिया को बताया है कि यह तूफान 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा द्वीप तथा बांग्लादेश के हतिया द्वीपसमूह के बीच पहुंच सकता है। इस तूफान के दौर में हवाओं की रफ्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। यह रफ्तार अधिकतम 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 19 और 20 मई को भारी से मूसलाधार बारिश की संभावना है। तटीय ओडिशा में भी 19 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
Click Mansoon 2020 : MP में देर से आएगा मॉनसून, साइक्लोन का रहेगा असर
भारी तबाही की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और तैयारियों का जायजा लिया।पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले राज्यों को केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है। अम्फान का असर बंगाल और ओडिशा के अलावा एमपी और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रहा है। एमपी में बीते तीन-चार दिनों से मौसम शाम होते होते बदल रहा है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई और महासमुंद के भी कुछ हिस्सों मे बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी कुछ देर बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से लगे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैं।