टैक्स पर कोई सवाल खड़ा करे... ये मुझे बिलकुल पसंद नहीं, भोपाल में बोलीं निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि टैक्स को जीरो पर लेकर आऊं, लेकिन देश के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। उसके लिए फंड की जरूरत है।

Updated: Aug 13, 2024, 04:04 PM IST

भोपाल। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने अब भोपाल में अजीबोगरीब बात कही है। सीतारमण ने कहा कि कोई टैक्स पर सवाल खड़ा करे, ये बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
वित्त मंत्री ने ये बात भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'लोग सवाल पूछते हैं कि इतने सारे टैक्स क्यों हैं, ये बात मुझे बिलकुल पसंद नहीं है। मैं चाहती हूं कि टैक्स को जीरो पर लेकर आऊं, लेकिन देश के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। उसके लिए फंड की जरूरत है। हमारे देश और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बहुत सारे कमिटमेंट हैं। हम इस बात का इंतजार नहीं कर सकते कि दूसरे हमें पैसे दें, इसीलिए हम खुद पैसा खर्च कर रहे हैं। उसके लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत रहती है।'

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर उनका बयान काफी वायरल हुआ था। दरअसल, महंगाई खास कर प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की वह लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं।

निर्मला सीतारमण भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आईं थीं। इस दौरान उन्होंने 442 शोधार्थियों को डिग्रियां भी दीं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।