टमाटर की बढ़ती कीमत के सवाल पर भड़की स्मृति ईरानी, सुधीर चौधरी को दिलाई जेल की याद
'मैं सुधीर जी से भी पूछ सकती हूं कि जब आप जेल में थे तो क्या हुआ था?' जिसका वीडियो शनिवार को खूब वायरल किया जा रहा है।

भोपाल। कुछ दिन पहले देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थीं। तो इसी दौरान आजतक जी20 शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान, सुधीर चौधरी ने केंद्रीय मंत्री ईरानी से पूछा, "क्या आपके घर में तब चर्चा हुई थी जब टमाटर 250-300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहे थे?" इतने में ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपा खो दिया और पत्रकार सुधीर चौधरी को जेल की याद दिला दी।
इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि चौधरी इस मुद्दे को महत्वहीन बना रहे हैं। इसके बाद आजतक के एंकर ने केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया को 'व्हाटअबाउटरी' करार दिया। नाराज ईरानी ने सुधीर चौधरी से सवाल किया कि , 'मैं सुधीर जी से भी पूछ सकती हूं कि जब आप जेल में थे तो क्या हुआ था?' जिसका वीडियो शनिवार को खूब वायरल किया जा रहा है।
आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से टमाटर पर सवाल पूछा, तो स्मृति ईरानी ने सुधीर चौधरी को तिहाड़ जेल की याद दिला दी। इतने साल की भक्ति का यह परिणाम? क्या आगे सुधीर का जमीर जागेगा?? #SmritiIrani #SudhirChoudhary pic.twitter.com/6y3zVRy4Ie
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) August 19, 2023
क्यों हुई थी सुधीर चौधरी को जेल
बता दें कि नवंबर 2012 में, चौधरी और उनके सहयोगी समीर अहलूवालिया को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब व्यवसायी नवीन जिंदल ने दावा किया कि दोनों पत्रकारों ने उनकी कंपनी से ₹100 करोड़ के विज्ञापनों की उगाही करने का प्रयास किया था। बदले में वे कथित तौर पर जिंदल समूह को कोलगेट घोटाले से जोड़ने वाली कहानियों को दबाने के इच्छुक थे। परिणामस्वरूप, जमानत पर रिहा होने से पहले पत्रकारों को तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया।
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को स्मृति ईरानी के इंटरव्यू पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट लिखा कि "टमाटर की कीमत के बारे में पूछे जाने पर मैडम मंत्री ने एक सुस्थापित भाजपा समर्थक एंकर पर व्यक्तिगत हमला क्यों किया ? हमें संसद के अंदर मणिपुर के बारे में उनकी एक प्रतिक्रिया याद दिलाती है, जवाबदेही के बारे में कम लेकिन अन्य राज्यों को नुकसान पहुंचाने के बारे में अधिक बात की। लेकिन हां, घर में कलेश देखना मजेदार है। ...साबुन युग कभी खत्म नहीं होता है.. बस मनोरंजन से समाचार मनोरंजन की ओर बढ़ गया है।
Asked about the price of tomato madam minister got into whataboutery besides personal attacking a well established BJP sympathising anchor.
— Priyanka Chaturvedi
Reminds one of her response to Manipur, spoke less of accountability but more of damning other states.
But yes funny to watch the in house…