कठुआ में बड़ा आतंकी हमला, JCO समेत सेना के पांच जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। जब तक सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करते, सभी आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गए।

Updated: Jul 09, 2024, 09:44 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए। हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था। कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है। सोमवार के हमले से पहले 12 और 13 जून को इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की जान चली गई थी।

सोमवार को घात लगाकर किये गये हमले के बाद, आतंकवादी नजदीक के जंगल में भाग गए। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हमला 3 आतंकियों ने किया था। वे एडवांस हथियारों से लैस हैं। ये आतंकी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के लिए एक लोकल गाइड ने भी आतंकियों की मदद की थी।

हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है। संगठन की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया कि यह हमला 26 जून को डोडा में मारे गए 3 आतंकियों की मौत का बदला है। साथ ही बताया कि आतंकियों ने हमला हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन से किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कठुआ, जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में चार बहादुर जवानों की शहादत और कई जवानों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। शोक-संतप्त परिवारों एवं घायल जवानों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और एकस्वर में इस मानवता विरोधी कृत्य की सख्त निंदा करता है।'